Saturday, July 2, 2022

18773 काश्तकारों को कृषि आदान अनुदान राशि वितरण हेतु 17 करोड़ 26 लाख रूपये की वितीय स्वीकृति

बाड़मेर,


जिले की Barmer बाड़मेर, गडरारोड, समदडी, सेड़वा, शिव, सिणधरी, सिवाना, बायतु, चौहटन, धनाऊ, धोरीमना, गिड़ा, गुडामालानी, नोखरा, रामसर, कल्याणपुर एवं पचपदरा तहसील क्षेत्रों के अभाव संवत 2078 के फसल Crop खराबे से प्रभावित कुल 18773 कृषकों farmers को 17,26,60,763 रूपये कृषि आदान अनुदान राशि वितरण करने हेतु वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है।

जिला कलक्टर लोक बंधु Lok Bandhu ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा अभावग्रस्त घोषित क्षेत्रों के प्रभावित कृषकों को अभाव संवत् 2078 में कृषि आदान अनुदान राशि दिये जाने हेतु आपदा प्रबन्धन सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विभाग राजस्थान Rajasthan जयपुर द्वारा जारी दिशा निर्देशानुसार फसल खराबे से प्रभावित कुल 18773 कृषकों को 17,26,60,763 रूपये कृषि आदान अनुदान राशि वितरण करने हेतु वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है।
उन्होने बताया कि 33 से 50, 50 से 75 एवं 75 से 100 प्रतिशत फसल खराबा श्रेणी के 10304 अदर देन एसएमएफ कृषकों को 12,82,85,714 रूपये तथा 33 से 50, 50 से 75 एवं 75 से 100 प्रतिशत फसल खराबा श्रेणी के 8469 एसएमएफ कृषकों को 4,43,75,049 रूपये कृषि आदान अनुदान राशि विरण करने हेतु वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है।

No comments:

Post a Comment

ਡਿਪਲੋਮਾ ਇੰਨ ਐਗਰੀਕਲਚਰਲ ਐਕਸਟੈਂਸ਼ਨ ਸਰਵਸਿਜ ਫਾਰ ਇੰਨਪੁਟ ਡੀਲਰਜ ਦੇ ਤੀਸਰੇ ਬੈਚ ਲਈ ਬਿਨੈ-ਪੱਤਰਾਂ ਦੀ ਮੰਗ

ਅਪਲਾਈ ਕਰਨ ਦੀ ਆਖਰੀ ਮਿਤੀ 17 ਦਸੰਬਰ, ਪਹਿਲਾਂ ਆਓ ਪਹਿਲਾਂ ਪਾਓ ਦੇ ਆਧਾਰ ਤੇ ਮਿਲੇਗਾ ਦਾਖਲਾ-ਮੁੱਖ ਖੇਤੀਬਾੜੀ ਅਫ਼ਸਰ ਮੋਗਾ, 4 ਦਸੰਬਰ,           ਖੇਤੀ-ਇਨਪੁਟਸ ਜਿਵੇਂ ...